धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सोमवार को जॉब उत्सव का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न कंपनियों के लिए आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्लेसमेंट ड्राइव में 274 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। फुटफाल में 121, अवसर (लेंस्कार्ट) में 23 में 18, अवसर सिनाईडर 20 में 14, आदेको टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स 64 में 64, क्वेस कॉर्प (टाटा मोटर्स) 61 में से 54 छात्राओं को शॉर्ट लिस्टेड किया गया। इससे पहले साक्षात्कार का शुभारंभ प्रोफेसर इंचार्ज एक प्रो. विमल मिंज ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन में नंदी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड क्लासरूम का सक्रिय भागीदारी रही। मौके पर स्पर्धा श्रीवास्तव प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर, बिहार- झारखंड, रिंकू सिंह स्टेट को-ऑर्डिनेटर...