धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसएनएमएमसीएच के डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नेत्रदान कब, कैसे और क्यों कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉर्नियल अंधापन कैसे मुख्य रूप से बच्चों ओर उन वयस्कों को प्रभावित करता है, जिनके सामने लंबा जीवन है। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी के साथ-साथ सभी शिक्षकों तथा छात्राओं ने नेत्रदान की शपथ ली। प्राचार्य के साथ पांच छात्राओं ने नेत्रदान फॉर्म भरकर जमा किया। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस यूनिट एक की डॉ मोनालिसा साहा के नेतृत्व में हुआ। मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज वन विमल मिंज, डॉ कविता धीरे, डॉ सुजाता मिश्रा, डॉ धीरज मिश्रा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...