धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मंगलवार को चित्रांकन प्रतियोगिता करायी गई। प्रिया, आदिति त्रिपाठी, अनुप्रिया, दुर्गा, दीपिका, निशा, आकांक्षा सुमन प्रिया, रानी मुखर्जी, मंजू कुमारी, विशाल कुमारी, रूपा चौहान, पलक कुमारी समेत अन्य छात्रों ने हिस्सा लेकर राज्य की तरक्की समेत अन्य विषय पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई। मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. विमल मिंज, डॉ धीरज कुमार मिश्रा, डॉ वैशाली सेनगुप्ता समेत अन्य सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...