धनबाद, फरवरी 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता श्री श्री लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय (एसएसएलएनटी कॉलेज) के सभागार में धनबाद पुलिस द्वारा डायल-112 आपातकालीन सहायता के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डा. शर्मिला रानी ने सभा को संबोधित किया। 112 नम्बर के महत्व को बताया। पुलिस अधीक्षक सीसीआर सुमित कुमार ने इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया एवं 112 नम्बर की कार्य पद्धति को बताया। उन्होंने बीएनएस और बीएनएसएस के बीच अन्तर स्पस्ट किया। सेक्सन 173 के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम मे 100 डायल के प्रभारी राजीव प्रकाश, गौरव कुमार तिवारी, मिनु कुमारी महिला थाना प्रभारी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में प्रश्नकाल सत्र हुआ। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर इंचार्ज बिमल मिंज ने किया। इस म...