धनबाद, जून 5 -- राजगंज, प्रतिनिधि एसएसएलएनटी कॉलेज की प्राचार्य ने गुरुवार को राजगंज डिग्री कॉलेज प्रभार ले लिया। हालांकि इस दौरान भारी हंगामा हुआ। विश्वविद्यालय की कार्रवाई का ग्रामीणों ने पहुंच कर विरोध किया। ग्रामीणों की मांग थी कि इसी कॉलेज से किसी को प्राचार्य बनाया जाए। आजसू नेता सह सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो के नेतृत्व में कॉलेज के कुछ कर्मचारी, शिक्षक और ग्रामीण कॉलेज के गेट पर धरना पर बैठ गए। सूचना पाकर बीडीओ, सीओ भी राजगंज पहुंचे। बल प्रयोग कर प्राचार्य को प्रभार ग्रहण करवाया गया। विरोध कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...