धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज ने छात्राओं को विभिन्न सुविधा प्रदान करने के लिए एमओयू किया है। आयुसैट और वेदनावेशन के साथ तीन वर्ष के लिए एमओयू किया है। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने बताया कि इससे छात्राओं को कई कोर्स नि:शुल्क करने का मौका मिलेगा। इनमें नवाचार, प्रयोगशालाएं, स्टार्टअप सहयोग, वित्तीय साक्षरता अभियान, स्किल डेवलपमेंट, प्लेसमेंट सपोर्ट मिलेगा। मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. विमल मिंज समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...