धनबाद, जुलाई 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद में शुक्रवार को बीएड की छात्राओं के लिए साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। सी डैक पटना से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स कॉलेज की बिनिता सोरेंग, डॉ प्रीति कुमारी व डॉ शांता बड़ाइक ने छात्राओं को विभिन्न जानकारी प्रदान की। कार्यशाला का आयोजन कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल युग में सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार के प्रति जागरुकता फैलाना और लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क करना है। शुक्रवार को ही बलियापुर के चांदकुइयां सरकारी विद्यालय आमटाल में भी विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए भी इसी प्रकार की कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने बताया कि दोनों सत्र ज्ञानवर्धक रहे। प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया, इंटरनेट उ...