धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद की छात्रा उर्वशी झा ने कॉलेज का नाम रोशन किया है। उर्वशी झा सीनियर अंडर ऑफिसर ने यूनिट फाइव झारखंड गर्ल्स (I) एनसीसी धनबाद की ओर से एनसीसी पीएम रैली प्रतियोगिता दिल्ली में हिस्सा लिया। उर्वशी का चयन बिहार व झारखंड झारखंड निदेशालय से हुआ है। प्राचार्य डॉ. शर्मिला रानी समेत अन्य शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...