धनबाद, फरवरी 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू आयोजित यूजी सेमेस्टर फोर ओल्ड सेशन की परीक्षा के समय को लेकर मंगलवार को परीक्षार्थी असमंजस में रहे। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद परीक्षा केंद्र में सुबह 8 बजे से परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। साढ़े आठ बजे परीक्षार्थियों ने गेट खोलने की मांग की। छात्रों ने कहा कि एसईसी विषय की डेढ़ घंटे की परीक्षा 9 बजे से 10:30 बजे तक है। एडमिट कार्ड व परीक्षा कार्यक्रम में यही समय है। छात्रों ने जल्द गेट खोलने के लिए हो हल्ला भी किया। उसके बाद भी गेट नहीं खुला। छात्रों ने कहा कि अन्य विषय की परीक्षा 10 बजे से थी। इस कारण प्रबंधन आज भी गेट नहीं खोल रहा है। हो हल्ला के बाद 9:30 बजे के बाद गेट खोला गया। उसके बाद परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हुई। वहीं मामले में शिक्षकों का कहना है कि पूर्व की सभी परी...