रामपुर, जून 17 -- शहर के मोहल्ला मजार शाह दरगाही साहब पक्काबाग में स्थित मस्जिद उस्मान गनी के एसएसएफ यूपी वेस्ट की और से तर्तील-ए-क़ुरआन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसएफ यूपी वेस्ट के सांस्कृतिक प्रांतीय अध्यक्ष मौलाना अब्दुर्रऊफ नूरी सकाफी ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल एक मुकाबला नहीं बल्कि अल्लाह के कलाम से रिश्ता मजबूत करने की एक अहम कोशिश है। कुरान-ए-पाक वो किताब है, जिसके अल्फाज में शिफा है, जिसकी तिलावत से रूह को सकून मिलता है। इसके बाद कार्यक्रम में आए छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद उमर, जनाब इरफान क़ुरैशी, उस्मान एडवोकेट, अब्दुल हफीज एडवोकेट, शमीम खां , मौलाना बदरूद्दीन, मौलाना साकबि, मौलाना शाहनवाज, मौलाना शादाब नूरी, मौलाना आरिफ जमाली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...