अयोध्या, अक्टूबर 6 -- अयोध्या संवाददाता।पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत निरीक्षकों को पुलिस मुख्यालय ने तैनाती का आदेश जारी किया है। जिले से उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत दो निरीक्षकों को गैर जनपद तबादला किया गया है। वहीं जिले को डिप्टी एसपी एलआईयू समेत दो उपाधीक्षक मिले हैं। जबकि रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के पूर्व सहायक कमांडेंट के तबादला को लेकर एसएसएफ में नए सहायक कमांडेंट की तैनाती हुई है। रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात छठवीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) अयोध्या में तैनात सहायक कमांडेंट पुलिस उपाधीक्षक अभय शंकर मिश्र का पुलिस मुख्यालय की ओर से तबादला कर दिया गया था। अब एसएसएफ के सहायक कमांडेट के पद पर लखनऊ 33 वीं वाहिनी पीएसी में सहायक सेनानायक व प्रभारी कम्पनी कमांडर अजय कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है।...