आगरा, नवम्बर 13 -- दिल्ली बम धमाके के बाद आगरा में भी हाई अलर्ट है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को दीवानी की सुरक्षा व्यवस्था परखने पहुंचे विशेष सुरक्षा बल के सहायक सेनानायक डॉ. धर्मेन्द्र यादव ने न्यायालय परिसर का चप्पा-चप्पा खंगाला। सीसीटीवी कैमरे चैक किए। एसएसएफ के जवानों को चेकिंग कर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। एसएसएफ के सहायक सेनानायक ने न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण कर गेट नंबर एक, दो, तीन व चार के साथ सीसीटीवी कंट्रोल रूम, एसएसएफ कार्यालय का जायजा लिया। इस दौरान जवानों को परिसर में आने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने, एसएसएफ कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव दुरुस्त रखने, पर्याप्त साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने न्यायालय सुरक्षा प्रभारी मुकेश यादव के साथ गेटों पर तैनात जवानों से विशेष सतर्कता बरतने, क्यूआरटी को परिसर में...