मथुरा, जुलाई 4 -- मथुरा। एसएसएफ के उप सेनानायक ने मथुरा जनपद न्यायालय में शुक्रवार को टीम के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जीर्णोद्वार कराये गये क्वार्टर गार्ड ड्यूटी हाल का भी निरीक्षण किया। बताते चलें कि जनपद न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था को एसएसएफ टीम लगी है। एसएसएफ के जवान न्यायालय परिसर में आने जाने वालों की सुरक्षा व संदिग्ध नजर आने वालों की तलाशी कर प्रवेश कराती है। शुक्रवार को उप सेना नायक एसएसएफ जितेन्द्र सिंह मथुरा न्यायालय परिसर पहुंचे। वहां उन्होंने न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने न्यायालय के प्रवेश द्वार पर लगे जवानों को अलर्ट रह कर ड्यूटी करने व संदिग्ध नजर आने वालों की तलाशी करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने जिला जज से मुलाकात कर न्यायालय परिसर में क...