गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर। निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल सेक्रेटरी रमेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में महामंत्री विनोद राय ने बनारस डिवीजन के छपरा में निरीक्षण के दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य राकेश कुमार यादव के आकस्मिक निधन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने मांग किया कि ऐसे निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी समस्याओं पर ध्यान दिया जाए। साथ ही कर्मचारी के परिवार को जल्द से जल्द अनुग्रह राशि और आश्रित को नौकरी दी जाए। बैठक के अंत में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी मुरारी मिश्रा, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, संजीव धर, फिरोज़ उल हक, कौशल सिंह, शमशाद अहमद, जयप्रकाश सिंह, लक्ष्म...