अमरोहा, नवम्बर 30 -- एसएलजे पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क हाकमपुर में शनिवार को वार्षिक खेल सप्ताह का समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों ने बॉल कलेक्ट, बैलून ब्रस्ट और क्रॉस रेस में भाग लिया। कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों ने गुब्बारे फुलाओ खेल में भाग लिया। कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों ने खो-खो और क्रिकेट में प्रतिभाग किया। बालिकाओं की श्रेणी में कक्षा तीन से पांच तक ग्रीन हाउस जीता। कक्षा छह से आठ तक ग्रीन हाउस विजयी रहा। क्रिकेट मैच में ब्लू हाउस ने जीत दर्ज की। सभी बच्चों ने उत्साह के साथ खेलों में भाग लिया। बच्चों ने स्पोर्ट्स वीक के लिए बहुत उत्साह और ऊर्जा दिखाई। सभी महिला शिक्षकों ने भी म्यूजिक चेयर खेल में भाग लिया। प्रधानाचार्या शिवानी त्यागी ने खेलों को नियमों के अनुसार आयोजित करने के लिए स्...