नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा से दुष्कर्म के मामले को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है। मंगलवार को छात्रों ने न केवल विरोध प्रदर्शन किया बल्कि कक्षाओं का बहिष्कार भी किया। मंगलवार को अधिकांश विभागों में कक्षाएं नहीं चलीं यही नहीं देर शाम तक छात्रों व विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच बातचीत बेनतीजा रही। खबर लिखे जाने तक छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी था। विश्वविद्यालय में हुई इस घटना का अधिकांश छात्र संगठनों ने विरोध किया है। एबीवीपी समर्थित छात्रों ने कैंपस में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया जबकि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया समर्थित छात्रों ने कैंपस के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया। वह अपने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर खड़े थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने साउथ एशियन यूनि...