नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- छात्रों का प्रदर्शन जारी, नहीं चली कक्षाएं नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता साउथ एशियन युनिवर्सिटी (एसएयू) परिसर में छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार को लड़कियों के हॉस्टल की वार्डन को हटा दिया है और जांच चलने तक सहायक को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई छात्रों के लगातार विरोध प्रदर्शन और प्रशासन से कार्रवाई की मांग के बाद की गई। गुरुवार को भी छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रशासनिक भवन के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और आरोप लगाया कि वार्डन और असिस्टेंट ने शिकायत दर्ज होने के बाद देरी से कार्रवाई की। छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की। गुरुवार को भी लगातार छात्रों के विरोध और प्रदर्शन किया। विश...