रुद्रपुर, फरवरी 24 -- सितारगंज। एसएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को छात्र संसद का गठन किया गया। इसमें रनजोत सिंह हेड ब्वॉय और स्मित कौर हेड गर्ल चुनी गईं। साथ ही 22 पदों पर छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। इसमें गर्ल डिसिप्लिन इंचार्ज हरदीप कौर और ब्वॉय डिसिप्लिन इंचार्ज उज्ज्वल कुमार चुने गए। कल्चरल कैप्टन तनिष्का, हेमा शाह और निशा चौहान, स्पोर्ट्स कैप्टन दक्ष कोठियारी, अनाबिया व मनराज सिंह, इको क्लब कैप्टन के लिए अर्शप्रीत कौर और शिखा, लिटरेरी कैप्टन के लिए ऋतिक कुमार सिंह और तरनप्रीत कौर चुनी गईं। अहिंसा हाउस कैप्टन सुमनदीप कौर, सिमरनजीत कौर, धर्मा हाउस कैप्टन अनम व सिमरन कौर, निष्ठा हाउस कैप्टन किरन दीप कौर, खुशी और सत्या हाउस कैप्टन के लिए बलजीत कौर और निशा खान चुनी गईं। प्रबंधक भुवन चंद्र भट्ट, उप प्रबंधक हिमांशु खर्कवाल, प्रधानाचार्य डॉ.मनिं...