मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- बाईपास स्थित एसएम महाविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी एवं सामाजिक परिवर्तन विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.हेमलता सिंह समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज के द्वारा उक्त विषय पर छात्र-छात्राओं के ज्ञानो वृद्धि के लिए मूल्यवान शब्दों द्वारा किया। महाविद्यालय सचिव सलमान स‌ईद ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस मौके पर समाज मे आईटी सेक्टर तरक्की से आये विचारों को डॉ. शाहिना (निर्देशिका) समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष दुर्गेश गोयल डा. सिराजुद्दीन कुरैशी व सचिव सलमान स‌ईद द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा उत्पन्न परिवर्तन के सकारात्मक व नकारात्मक दोनों पहलुओं प्रकाश डाला। कार्यक्रम को डा.सिराजुद्दीन कुरेशी प्राचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर सपना चौधरी मोहताशिम,अनीबा, मीर फाईक, शारिक ...