हरिद्वार, सितम्बर 26 -- हरिद्वार। एसएम पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल डांडिया रास में 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। छात्रों ने पारंपरिक व रंग-बिरंगे परिधानों में कोरियोग्राफी, उत्साहपूर्ण नृत्य और ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुति दी। उनकी लयबद्ध थाप पर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। प्रतियोगिता का मूल्यांकन काजल अग्रवाल, किरण चौहान, वर्षा मेहरा और रिचा भारद्वाज ने किया। प्रधानाचार्य रमणीक शाह सूद ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करती हैं। पुरस्कार वितरण 29 सितंबर को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...