भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एसएम कॉलेज में 47 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप की शुरूआत रविवार से हुई। उद्घाटन समारोह में एनसीसी अधिकारी और कॉलेज प्रशासन की तरफ से लोग मौजूद रहे। प्रशिक्षण में दो सौ से ज्यादा स्कूलों और कॉलेज की कैडेट शामिल हुई हैं। इस मौके पर कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह राणा ने बताया कि कैंप में ड्रिल, फील्डक्राफ्ट, मैप रीडिंग, हथियार प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, व्यक्तित्व विकास, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। कैडेट्स को सैन्य व नागरिक जीवन में उपयोगी गतिविधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...