बक्सर, अगस्त 7 -- युवा के लिए --- फोटो संख्या-17, कैप्सन- गुरूवार को डुमरांव के एसएम कॉलेज में हस्तकला का प्रदर्शन करतीं छात्रा। डुमरांव, संवाद सूत्र। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर गुरुवार को सुमित्रा महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं द्वारा हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए गए विभिन्न प्रकार के पारंपरिक और रचनात्मक कलाकृतियों को प्रस्तुत किया, जिनमें घरेलू सजावटी वस्तुएं, उपयोगी सामान, हस्तनिर्मित मॉडल व कबाड़ से तैयार किए गए उपयोगी सामान शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना की अध्यक्ष डॉ. शोभा सिंह ने की, जबकि संचालन भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. किरण...