भागलपुर, अप्रैल 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एसएम कॉलेज में मंगलवार को एक पूर्व छात्रा ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए हंगामा कर दिया। कॉलेज कर्मियों ने उसे चालान कटाकर विवि में आवेदन करने को कहा, लेकिन वह कॉलेज से ही सर्टिफिकेट चाह रही थी। इस मामले में 1999-2002 सत्र की छात्रा पूनम कुमारी ने प्राचार्य और कॉलेज के लिपिक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत राजभवन को की है, लेकिन उन्होंने मांगने पर प्रमाण नहीं दिया। इस मामले में प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्रा का सर्टिफिकेट कॉलेज में नहीं था, फिर भी वह कर्मियों से बहस कर रही थी। उन्हें समझाया गया तो उल्टा आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। दुर्व्यवहार की बात गलत है। कॉलेज में सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...