भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसएम कॉलेज परिसर में सोमवार को मिलेट्स स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. निशा झा, डॉ. श्वेता, डॉ. दीपक कुमार दिनकर एवं मां आनंदी संस्था की संस्थापिका डॉ. प्रिया सोनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वक्ताओं ने बताया कि मिलेट्स का नियमित सेवन से यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं, बल्कि इससे स्थानीय कृषकों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...