संभल, फरवरी 24 -- उत्तर प्रदेश प्रयागराज बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को एसएम इंटर कालेज में सीटिंग प्लान पूरी तरह से तैयार कर लिया गया। एसएम इंटर कालेज में जनपद का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है। इस कालेज में हाईस्कूल के 627 तथा इंटर के करीब 453 छात्र परीक्षा देंगे। इस स्कूल में चन्दोसी इंटर कालेज चन्दौसी, नानक चंद्र आदर्श इंटर कालेज, एसएस बालिका इंटर कालेज के हाई स्कूल व इंटर के तथा एफआर इंटर कालेज व एमएसएस कुढ़ फतेहगढ़ के इंटर की परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए कालेज स्टाफ ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सोमवार को हिन्दी विषय के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा कक्ष में गेट पर तलाशी के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...