संभल, नवम्बर 14 -- चन्दौसी। एसएम कॉलेज की छात्राओं ने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित टेबल टेनिस महिला प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, मुरादाबाद में 12 नवम्बर को आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को बुधवार 13 नवम्बर को कॉलेज में आयोजित एक समारोह के दौरान कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार, डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, डॉ. अजय प्रकाश, डॉ. पंकज कुमार, सुभाष कुमार, एकता भारती, स्कंद कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा प्रभारी प्रो. दीप कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की का...