भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार को एसएम कॉलेज घाट पर स्नान करने और जल भरने के दौरान महिलाओं और बच्चों को डूबने से बचाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल भरने के लिए महिलाएं और बच्चे गहरे पानी में चले गए थे। महिलाएं डूबने लगी तो वे चिल्लाने लगी। उसके बाद वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम तुरंत उन्हें बचाने के लिए पहुंची। वहां मौजूद गोताखोर भी बचाने के लिए पहुंचे। रविवार को घाट पर गंगा स्नान करने और जल भरने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...