भागलपुर, नवम्बर 9 -- भागलपुर। टीएमबीयू ने एसएम कॉलेज प्रशासन से पीजी सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-27) में अनियमितता की शिकायत पर जवाब मांगा है। तीन दिनों के भीतर कॉलेज प्रशासन को पूरी रिपोर्ट विवि को देनी है। इसके लिए कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के आदेश पर डीएसडब्ल्यू डॉ. अर्चना साह ने कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखा है। पूरे मामले की समीक्षा कर विस्तृत रिपोर्ट देनी है, ताकि विवि को पूरी जानकारी उपलब्ध हो सके। इसमें कॉलेज द्वारा नामांकन रद किए जाने मामले की भी जानकारी देनी है। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...