भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एसएम कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा सोमवार को रेड रिबन मैराथन दौड़ का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में किया गया। प्रतियोगिता में 40 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान पर रेखा कुमारी, द्वितीय स्थान पर स्नेहा कुमारी और तृतीय स्थान पर शोभा मुर्मू रही। यह दौड़ बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के द्वारा एड्स एचआईवी एड्स जागरूकता के लिए कॉलेज स्तर पर कराया जा रहा है। इसके बाद कॉलेज स्तर पर चयनित 10 प्रतिभागियों को विवि स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके विजेताओं को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता से पूर्व कॉलेज से एचआईवी एड्स जागरूकता रैली की निकाली गई। रैली को कॉलेज की प्राचार्य डॉ. निशा झा, पूर्व प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डॉ. मनोरमा स...