भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सुंदरवती महिला महाविद्यालय (एसएम कॉलेज) के बीएड की छात्राओं ने गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. निशाा झा, कॉमर्स विभाग के हेड डॉ. मुकेश कुमार सिंह, बीएड विभाग के हेड डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का आगाज किया। जबकि शालू ने गणेश वंदना गाया तो खुशी ने नृत्य के जरिए समाज की वर्तमान व्यवस्था पर प्रकाश डाला। साक्षी ने 'घर मोरे परदेशिया पर मनमोहक नृत्य किया। इस मौके पर शिखा, तनीशा, मौसम, शिवांगी, एंजल आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...