संभल, मई 11 -- एसएम कालेज के निलंबित प्राचार्य व प्रोफेसर के पुलिस के साथ कालेज में आने पर स्टाफ ने विरोध जताया है। कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य ने परीक्षा नियंत्रक एमजेपी रूहेलखंड विश्व विद्यालय को ज्ञापन सौंपकर इसके विरोध में परीक्षा वहिष्कार की चेतावनी दी है। कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा़ हेमंत सक्सेना ने परीक्षा केंद्र प्रभारी के माध्यम से विश्वि विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा है। जिसके माध्यम से अवगत कराया हे कि 10 मई को 11.20 बजे निलंबित प्राचार्य डा़ दानवीर सिंह यादव, प्रोफेसर डा़ प्रवीन कुमार कोतवाली पुलिस को लेकर कालेज पहुंचे थे। स्वयं को प्राचार्य प्रदर्शित कर परीक्षा कक्ष में जाकर व प्राचार्य कार्यालय में जाकर कार्यो में हस्तक्षेप कर व्यवधान पैदा किया गया था। साथ ही कालेज के मुख्य नियंता डा़ एपी सिंह व असिस्टें...