संभल, नवम्बर 28 -- इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड फाउंडेशन के अंतर्गत आईएमओ 2025 की परीक्षा का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक संभल के आदेश के पर गुरुवार को एसएम इंटर कॉलेज में कराई गई। जिसमें विद्यालय के कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग कियाI इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा के कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार ,प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा आयोजन करने का उद्देश्य छात्रों में गणितीय अवधारणाओं को समझने के साथ ही भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना होता है। साथ ही गणित विषय के साथ प्रेम करने के साथ-साथ उनकी समस्या समाधान क्षमता, तार्किक क्षमता, तर्क और विश्लेषण सोच का परीक्षण करते हैं। यह परीक्षा छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर प्रतिस्पर्धा करने का मंच प्रदान करती है । जिससे गणित में रुचि रखने वाले...