पलामू, जुलाई 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना की पलामू यूनिट के तत्वावधान में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए जिला प्रशिक्षक को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हुआ। दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण उद्घाटन पलामू डायट की प्राचार्य अमृता सिंह, एडीपीओ अंबुजा पांडेय, एपीओ क्रांति कुमार चांद, हरिहरगंज के बीईईओ राकेश कुमार व विश्रामपुर बीईईओ महेंद्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। मेदिनीनगर के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) के प्रशाल में आयोजित प्रशिक्षण का संचालन रजवाडीह स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया। बतौर प्रशिक्षक, पड़वा के बीआरपी ओमप्रकाश सिंह, लेस्लीगंज के रणबहादुर सिंह, विनोद राम व हुसैनाबाद के विनय सिंह ट्रेनिंग दे रहे हैं। सीआरपी, बीआरपी...