साहिबगंज, जुलाई 3 -- साहिबगंज। जिला शिक्षा परियोजना की ओर से बुधवार को स्थानीय सिदो कान्हू सभागार में विद्यालय प्रबंधन समिति के लिए दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. दुर्गा नन्द झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, एपीओ कुमारी डॉली व संजय कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों में शैक्षणिक जागरूकता, उत्तरदायित्व बोध तथा विद्यालय के प्रति 'स्वामित्व भावना को विकसित करना है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को विद्यालय विकास योजना, विद्यालय विकास निधियों के उपयोग, समुदाय की भागीदारी, छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और विद्यालय स्तर पर पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने से संबंधित...