भदोही, नवम्बर 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय चककलूटी में गुरुवार को एसएमसी की मासिक बैठक हुई। इसमें 11 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा संग सुविधा मुहैया कराने पर बल दी गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 में अद्यतन विद्यार्थियों के प्रवेश, नामांकन व ठहराव की स्थिति पर समीक्षा की गई। पीएम श्री स्कूल योजना के तहत विभिन्न मदों में प्राप्त बजट के समुचित उपयोग की रणनीति, एसएनए पोर्टल पर कार्य प्रणाली पर चर्चा की गई। वार्षिक स्कूल से विद्यालय योजना के बिंदुओं का प्राथमिकता के क्रम में क्रियान्वयन का अनुमोदन हुआ। वार्षिक खेलकूद पर भी चर्चा करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं को लेकर रणनीति बनाई गई। इस मौके पर सभाजीत, सीता यादव, इसरावती, ममता, त्रिवेणी आदि उपस्थि...