रामगढ़, जुलाई 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह के निर्देश पर मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ में विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति एसएमसी/एसडीएमसी का ऑडिट चल रहा है। जिसमें विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष-सचिव को कैशबुक, पासबुक, भाउचर व अन्य जरुरी दस्तावेज के साथ वहां जाकर ऑडित करवाना अनिवार्य है। इस संबंध में एसएमसी/एसडीएमसी के कई अध्यक्ष-सचिव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में ऑडित का कार्य होता था। लेकिन इस बार मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ में पूरे जिले के अध्यक्ष सचिव को ऑडित के लिए बुलाया गया है। जिससे अध्यक्ष सचिव को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के लिए विद्यालय विकास और कक्षा 1 से 8 तक के लिए वि...