देवरिया, सितम्बर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। कस्तूरबा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में सोमवार को दो दिवसीय विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति का प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसमें समग्र शिक्षा, विद्यालय विकास योजना की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का शुभारम्भ प्रधानाचार्य शांति राय ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। प्रशिक्षण में राजकीय हाई स्कूल गौरा, राजकीय हाई स्कूल भरहे चौरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टीकमपार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सलेमपुर एवं पीएमश्री कस्तूरबा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय एवं ब्रह्मानंद गोंड ने समग्र शिक्षा, एसएमडीसी के गठन, सामुदायिक अभिप्रेरणा, नामांकन वुद्धि, विद्यालय विकास योजना की जानकारी दी। वहीं विद्यालय की प्रध...