बहराइच, अगस्त 14 -- तेजवापुर। राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा में समग्र शिक्षा माध्यमिक योजना के अंतर्गत दो दिवसीय विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में छः राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंध समिति के सदस्यों ने भाग लिया था। प्रशिक्षण में संदर्भदाता डा. अजय वर्मा व प्रदीप श्रीवास्तव ने विस्तृत रूप से विद्यालय विकास में सहायक तमाम पहलुओं पर प्रकाश डाला। समापन प्रधानाचार्य डॉ अमित कुमार पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित करके किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बछराज, कमल किशोर शुक्ला, मुन्ना कुमार आर्य, प्रवीन कुमार सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव,प्रियरंजन कुमार, ललिता कुमारी, सुधा, प्रमोद सिंह, मुलायम यादव, नीरज आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...