सोनभद्र, नवम्बर 5 -- दुद्धी, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दुद्धी में विद्यालय प्रबंध एवं विकास समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण में पीएमश्री राजकीय इण्टर कॉलेज, दुद्धी, राजकीय बालिका हाई स्कूल, मेदनीखांड, राजकीय बालिका हाई स्कूल झारोकला, राजकीय हाई स्कूल बैरखर और राजकीय हाई स्कूल, दीघुल ने प्रतिभाग किया। मास्टर ट्रेनर अमर सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल बेलहत्थी तथा श्यामाचरण, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल बैरखड़ ने प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं लाभ पर प्रकाश डालते हुये समिति के गठन, बैठक एवं दायित्व स्पष्ट किए। उन्होंने वित्तीय अभिलेख, क्रय प्रक्रिया, जेम पोर्टल, पीएफएमएस पोर्टल, सामुदायिक अभिप्रेरण और विद्यालय विकास योजना पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की ग...