बहराइच, अगस्त 12 -- तेजवापुर। राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा में मंगलवार को समग्र शिक्षा माध्यमिक योजना के अंतर्गत दो दिवसीय विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अजय कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव तथा प्रधानाचार्य डॉ. अमित कुमार पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रशिक्षण में छः राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंध समिति के सदस्यों ने भाग लिया। संदर्भ दाताओं ने राजकीय व माध्यमिक विद्यालय में आने वाली विभिन्न समस्याओं का विभागीय व स्थानीय स्तर पर निराकरण के संबंध चर्चा की। शिक्षकों ने अपने विद्यालय की समस्याओं के समाधान के लिए किए गए नवाचारों के बारे में बताया। बछराज, कमल किशोर शुक्ला, मुन्ना कुमार आर्य, प्रवीन कुमार सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रियरंजन कु...