हरिद्वार, अगस्त 25 -- एसएमजेएन कॉलेज में सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि आदेश त्यागी ने बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्रों को करियर निर्माण के लिए जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए सबसे पहले समय प्रबंधन की आदत डालना जरूरी है। इसके साथ ही उपलब्ध संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग कर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बताया कि वे भी इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं और यहां के प्राध्यापक अकादमिक व शैक्षणिक जगत की चुनिंदा प्रतिभाओं में शामिल हैं। नए छात्रों के लिए यह सौभाग्य है कि उन्हें इतने विद्वान और अनुभवी शिक्षकों से मार्गदर्शन मिलेगा। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने अनोखे नंबर क्विज के जरिए छात्रों को समझाया कि जीवन में एटीट्यूड यानी दृष्टिकोण का बहुत महत्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...