हरिद्वार, जुलाई 15 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा को श्रीदेव सुमन विवि की ओर से तीन साल के लिए शैक्षणिक परिषद में सदस्य बनाया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने प्रो. बत्रा को चरण पादुका में माला और चुन्नी पहनाकर सम्मानित किया। कहा कि प्रो. बत्रा महाविद्यालय, अन्य अशासकीय तथा शासकीय महाविद्यालयों की समस्याओं को विवि के सम्मुख प्रबलता से उठाते रहेंगे। प्रो. बत्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय श्रीमहंत रविंद पुरी और साथी शिक्षकों और कर्मचारियों को दिया। कहा कि महाविद्यालय स्तर पर नई शिक्षा नीति को लागू करने में जो परेशानियां आ रही हैं, उनको वह समय-समय पर विश्वविद्यालय के मंच से उठाते रहेंगे। उन्होंने कुलपति और कुलसचिव का भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विनय थपलियाल, डॉ. मनोज कुमार सोही, डॉ....