हरिद्वार, मई 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में शनिवार को भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आयोजित गोष्ठी में छात्रों ने खुलकर सेना में जाने की इच्छा जताई। मुख्य अतिथि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि देश की रक्षा तभी मजबूत होगी, जब हर युवा को कॉलेज स्तर से ही सैन्य प्रशिक्षण मिले। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि पहलगाम की घटना साफ तौर पर पाकिस्तान की कायरता को दर्शाती है। हमारी बेटियां अब पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हथियार उठाने को तैयार हैं। डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने युवाओं से सेना में भर्ती होने की अपील की। कहा कि जब देश सुरक्षित रहेगा, तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे। छात्रों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर खुद को बॉर्डर पर भेजने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...