हरिद्वार, मई 26 -- एसएमजेएन कालेज में 2025-26 सत्र में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए नई शिक्षा नीति के तहत समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। छात्र समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। जानकारी देते हुए एमएसजेएन कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बीए, बीकॉम, बीएससी, पीसीएम, सीबीजेड, कम्प्यूटर साइंस) में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...