बोकारो, अक्टूबर 6 -- बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने सोमवार को एसएमएस 2 सीसीएस विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने संकल्प सभा का आयोजन किया। सभा में विभाग के कर्मचारियों ने अगामी 10 अक्टूबर को विभाग में ऐतिहासिक हड़ताल में सहभागी बनने का संकल्प लिया। सेल व बीएसएल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के साथ लगातार किए जा रहे भेदभाव पर सभी ने गहरा रोष प्रकट किया। अध्यक्ष हरि ओम ने कहा वेज रीविजन में भेदभाव, एरियर भुगतान में भेदभाव ,बोनस फॉर्मुला में भेदभाव आदि प्रमुख मांगो पर सेल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे गलत प्रयासो की तीव्र निंदा किया गया। सेल प्रबंधन द्वारा अवैध बोनस फॉर्मुला के आधार पर लगातार तीसरे साल कर्मियों के खाते में बोनस राशी भेज दी गई है। जिसके कारण बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों में काफी रोष है। इस पर कर्मियों ने ही यूनियन के सा...