मुरादाबाद, अगस्त 13 -- स्टेशन रोड स्थित एसएमएस वेद जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया गया। इस बीच गणतंत्र दिवस से पहले बच्चों को कार्यक्रम का रिहर्सल भी कराया गया। बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के तराने गाए। इस बीच भारत माता की जयकारे भी लगाए गए। बुधवार को प्रधानाचार्य सुहासिनी सिंह के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बच्चों को तिरंगे बांटे गए। प्रबंधक गोपाल कृष्ण भारद्वाज, निदेशक डॉ अभिषेक भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य रामचरन शर्मा के अलावा अध्यापक अध्यापिकाएं व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...