उरई, नवम्बर 17 -- माधौगढ़। उप कृषि निदेशक, एसडीएम व जिला कृषि अधिकारी, ने एसएमएस सिस्टम के बगैर चल रहे तीन हार्वेस्टर को पकड़ कर सीज कर कोतवाली में खड़े करा दिए गए है। इससे हार्वेस्टर मालिकों में हड़कंप मच गया। सोमवार दोपहर उप कृषि निदेशक सुशील कुमार उत्तम, एसडीएम राकेश कुमार सोनी, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, ने भगवानपुरा, मढ़ा में सुपर स्ट्रा मेनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) के बिना चल रहे 3 हार्वेस्टर को पकड़ कर कोतवाली में खड़े करा दिए गए है। एसडीएम राकेश कुमार सोनी ने बताया कि शासन के निर्देश है कि एसएमएस सिस्टम वाले ही हार्वेस्टर कटाई कर सकेंगे।फिर भी बिना सिस्टम लगाए हार्वेस्टर धान के खेतों की कटाई कर रहे है। इसी के चलते 3 हार्वेस्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।एसडीएम का कहना है कि जो भी हार्वेस्टर बिना एसएमएस के चलते पाए जाने पर सीज कर दि...