बिहारशरीफ, जून 23 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। आम लोगों को सहज व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करके ही ग्रामीण जलापूर्ति योजना की उपयोगिता सिद्ध होगी। डीएम कुंदन कुमार ने योजना के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन का आदेश अधिकारियों को दिया है। जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का लाभ धरातल तक पहुंचाएं। गांव के हर घर तक जलापूर्ति को पहुंचाने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएयी। जलापूर्ति से संबंधित की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 8001231121 अथवा 18003451121 जारी किया गया है। इसी प्रकार, एसएमएस व्हाट्सएप नंबर 8544429082 अथवा 85444 29024 पर भी शिकायत कर सकते हैं। जलापूर्ति से संबंधित के शिकायत के लिए अपने जिला नियंत्रण कक्ष 06112-230071 अथवा 06111-291501 व कार्यपालक अभियंता के मोबाइल नंबर 8544428565 अथवा 8544428564 पर भी सूचना दे सकते हैं। ...