साहिबगंज, जुलाई 4 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बीईइओ तरूण कुमार घाटी ने माह जून में तीन दिनों से अधिक एमडीएम दैनिक एसएमएस नहीं करने वाले स्कूलों के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है। पत्र में बीइईओ ने लिखा है कि एमडीएम का राज्य स्तर से समीक्षा के दौरान कोपभाजन का सामना करना पड़ा है। बीइईओ ने पीएस बसनिया, पीएस भल सुंधिया, मदरसा नुरूल होदा, एचएस सती चौकी पांगड़ो, बांझी, पहाड़पुर, छोटा बनगांवा, धनैला, एमएस बालक बोरियो, एमएस हाथी खुंटा, कबडौना, बासको बड़तल्ला आदि विद्यालयों द्वारा जून माह में तीन दिनों से अधिक एमडीएम का दैनिक एसएमएस नहीं करने पर स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण का जबाब 24 घंटे के अंदर मांगा गया है। स्पष्टीकरण का जबाब नहीं प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...