महाराजगंज, नवम्बर 12 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह में सिसवा और गड़ौरा चीनी मिल में पेराई शुरू होने की उम्मीद है। चीनी मिलों में पेराई शुरू होने के पहले गन्ना विभाग भी पर्ची आदि समस्याओं को लेकर किसानों को निर्देश जारी करके सतर्क कर दिया है। जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि चीनी मिलों में गन्ने का आवंटन होने के बाद इस वर्ष भी गन्ना पर्ची एसएमएस के माध्यम से किसानों के पंजीकृत मोबाइल पर पहुंचेगा। ऐसे में यदि किसान हाईटेक हैं तो गन्ना तौलाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। पर किसानों ने मैसेज बॉक्स को खाली नहीं रखेंगे तो पर्ची की समस्या को झेलनी पड़ सकती है। मोबाइल को हमेशा अपपेड रखने से पर्ची को लेकर एसएमएस जरूर पहुंचेगा। पर्ची नहीं मिलने पर गन्ना पर्यवेक्षक से भी किसान मदद ले सकेंगे। मैसेज म...